कोण्डागांव. छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल का टॉयलेट गंदा होने की सजा 25 बच्चों को भुगतनी पड़ी. यह अमानवीय मामला माकड़ी ब्लॉक के केरावाही गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल का है. बताया जा रहा है कि स्कूल का लेडीज टॉयलेट किसी ने गंदा कर दिया था. इसे देखकर स्कूल की एक टीचर इतनी आग बबूला हो गई की उसने मानवता को ताक में रख दिया और तेल गर्म कर 25 बच्चों के हथेली में डाल दिया. गर्म तेल हाथों में पड़ने से बच्चों के हथेली में फफोले बन गए. घटना की जानकरी पीड़ित बच्ची के परिजन को लगी जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे. उसके बाद स्कूल स्टाफ और अधिकारी घटना को लेकर बोलने से बचते नजर आए. कुछ बच्चों ने दबी जुबान से बताया कि उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी दी गई है. वहीं कुछ बच्चे अब स्कूल छोड़ने की तयारी में हैं. पीड़ित बच्ची के पिता तिलाक्दास मानिकपुरी ने कहा कि जांच की आड़ में मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. वही जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने जांच प्रतिवेदन की आड़ लेकर जवाब देने से बचती रही.

बताया जा रहा है कि इस मामले में स्कूल स्टाफ की लापरवाही देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल सहित दो टीचरों को तत्काल प्रभाव से निलंबत कर दिया है. इतना ही नहीं निलंबित किए गए प्रिंसिपल और शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड़ शिक्षा अधिकारी कार्यालय माकड़ी कर दिया गया है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!