बलरामपुर: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने शपथ ग्रहण समारोह में जिले के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के लिए चिन्हांकित स्थानों तथा ग्राम पंचायतों में किये जा रहे व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिले के 468 ग्राम पंचायतों तथा 05 नगरीय निकायों में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण दोपहर 02 बजे किया जाएगा। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के 95, रामचन्द्रपुर के 91, बलरामपुर के 75, राजपुर के 70, शंकरगढ़ 60 तथा कुसमी के 77 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवों के माध्यम तथा जिला स्तर पर बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन, रामानुजगंज में मिनी टाउन हॉल, वाड्रफनगर व कुसमी में बस स्टैण्ड तथा राजपुर में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।