[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एएनआइ। दक्षिण में स्थित आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते स्थिति ठीक नहीं है। आंध्र प्रदेश सरकार ने चित्तूर, नेल्लोर, कडपा और अनंतपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक के बाद लोगों को खाद्य सामग्री बांटने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित सभी परिवार को 25 किलो चावल 1 किलो चना दाल, तेल, प्याज और आलू वितरित करने का निर्णय लिया। सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुफ्त में ये सभी खाद्य सामग्री दी जाएगी।भारी बारिश का कहर दक्षिण के राज्यों में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के चलते कर्नाटक की राजधानी बेंगलरु में झीलें उफान पर हैं तो कई घरों में पानी घुस गया है। वहीं तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश के चलते आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, तमिलनाडु में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के लिए 23 और 24 नवंबर के लिए येलो अलर्ट और 25- 26 नवंबर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। आइएमडी ने बताया, ‘एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थित है। इसके अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है।’ मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने आगे बताया कि एक ट्रफ रेखा चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी (cyclonic circulation Southeast Bay of Bengal) और पड़ोस से तमिलनाडु तट तक जाती हैं। आइएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल-माहे तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश की चेतवानी दी है। आइएमडी ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश हो सकती है। 25 और 26 नवंबर को केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की की संभावना है। 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश की संभावना है।