अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मैनपाट में विगत 6 वर्षों की भांति इस वर्ष भी मैनपाट तिबत्ती धर्म गुरु सोनम जमसो द्वारा लगभग 2100 स्कूली बच्चों को स्वेटर व मिस्ठान बांटा। सोनम जमसो मैनपाट की ठंडी को देखते हुए प्रति वर्ष पहुँच विहीन क्षेत्रो व पिछड़े छात्रों को स्वेटर बांटते है। इसी कड़ी में मैनपाट विकासखण्ड के कई स्कुलो में पहुँच कर बच्चों से बातचीत किया व उन्हें उपहार दिया। साथ शिक्षक ,रसोइया , भृत्य को डायरी पेन प्रदान किया।

इस वितरण का कार्यक्रम संकुल केंद्र कमलेश्वरपुर से प्रारम्भ कर क्रमशः केसरा संकुल, सरभंजा संकुल, परपटीया संकुल, पैग संकुल,सुपलगा संकुल होते कुनिया संकुल में समाप्त किया गया । हर जगह वितरण करने गईं टीमो का स्कूली बच्चों एवं शिक्षको द्वरा आत्मीय स्वागत किया गया। वितरण कार्यक्रम के उदघाटन में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी उपस्थित रहे, वितरण कार्यक्रम में सोनम जमसो लामा के टीम में प्रमुख रूप से कुँचुंग सिरिग्ग, डुंदुप चैपेल,चिमी मैडम के साथ उनकी पूरी टीम सक्रिय रही,कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल समन्वयक देवेन्द्र पाण्डेय,काजेश कुमार घोष अजय श्रीवास्तव, महेश यादव ,कल्पदेव यादव ,कृष्णकुमार यादव,अजय सिंह की अहम भूमिका रही कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक काजेश कुमार घोष के द्वारा किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!