कोरबा। जिले के पाली- तानाखार विधानसभा के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कांग्रेस के प्राथमिकी सदस्य से इस्तीफा मांगा है।
बता दें कि सरकार बदलने ले साथ कांग्रेस कमेटी के संगठन में भी अंदरूनी खींचतान शुरू हो गई है। चुनाव हारे विधायक एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे है। वही टिकट बंटवारे से नाराज कुछ निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे है। इस कड़ी में पाली तनाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पार्टी से इस्तीफा देने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है।