आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा में वन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करों पर बड़ी कारवाई करते हुए 40 टन अवैध नीलगिरी का गोला दो ट्रैकों में लोड बतौली सम्राट पेट्रोल पंप के समीप पकडा गया जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

अवैध जब्त 40 टन नीलगिरी लकड़ी के संबंध में दोनों ट्रक चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, वाहन चालकों के पास एसडीएम ,तहसीलदार का अनुमति प्रमाण पत्र भी नही था ना ही ग्राम पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र वाहन चालकों के पास उपलब्ध था जिसे सीतापुर वन विभाग के रेंजर विजय तिवारी की अगुवाई में वन विभाग वनपाल बतौली के राजेश बराडे, वनरक्षक जयपाल लकड़ा देवेंद्र सिंह के द्वारा बतौली सम्राट पेट्रोल पंप के पास दोनों ट्रैकों को पकड़ लकड़ी सहित जप्त किया गया है जप्त लकड़ी और ट्रक को सीतापुर वन विभाग में रखा गया है।

वन विभाग ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना देने के बाद दो ट्रैकों में जप्त लकड़ी विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत टेडगा से दो दिनों में हाइड्रा से लोड कर ट्रक क्रमांक यु पी 21 सी पी 8111 मे 17 नाग नीलगिरी का गोला इसके चालक मोहम्मद हसीब पिता मोहम्मद गुफरान निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा ट्रक क्रमांक एच आर 55 ए डी 6127 में 112 नग नीलगिरी का गोला वाहन चालक अब्दुल वारिस पिता वाहिद हुसैन निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से कुल 40 टन लकड़ी उत्तराखंड के शहजाद इंटरप्राइजेज लकड़ी मिल जसपुर दोनों ट्रक में ले जाया जा रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है लकड़ी के संबंध में वाहन चालकों के पास ग्राम पंचायत टेड़गा सरपंच देव कुमार का सील लगा हुआ कागज पड़ा हुआ था जिसमें लकड़ी की संख्या कल 129 नग अंकित किया गया है इसके अलावा दोनों वाहन चालकों के पास लकड़ी के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था वन विभाग द्वारा वाहन चालकों के विरुद्ध बतौली थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया है

इस संबंध में सीतापुर वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि बतौली के ग्राम पंचायत टेड़गा से दो ट्रक में लोड कर नीलगिरी के 40 टन लकड़ी उत्तराखंड के शहजाद इंटरप्राइजेज लकड़ी मिल जसपुर ले जाया जा रहा था जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रूपए है जिसका वह दस्तावेज नहीं होने पर ट्रक सहित लकड़ी को जप्त कर कार्रवाई की गई है लकड़ी तस्करों द्वारा हाइड्रा वाहन से दो दिनों में ट्रक में लकड़ी को लोड किया गया था आगे की करवाई हेतु वन विभाग द्वारा जांच किया जा रहा है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!