बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत धंधापुर के तीन मुहल्ला के ग्रामीणों को सड़क के अभाव में राशन दुकान तक आने के लिये पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, इस पर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था इसके बाद कलेक्टर आर एक्का और जिला पंचायत सीईओ रैना जमील ने यहां रोजगार गारंटी के तहत 20 लाख रूपये सड़क व पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृत किया। तब जाकर अब सड़क का काम शुरू हुआ है, इससे ग्रामीण बेहद खुश हैं, ग्रामीण रति राम, मानसिंह, गंगा प्रसाद व अन्य ने बताया कि पत्रकार दिलीप जायसवाल और पंचायत के सरपंच उप सरपंच ने इस सड़क के निर्माण के लिये प्रयास किया तब जाकर सड़क बन रहा है। अब सड़क बन जाने से खेती किसानी के लिए खेत तक जाने में हमें सहूलियत होगी।
उन्होंने सड़क निर्माण पर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ का आभार जताया है। बता दें कि बलरामपुर जिले में रोजगार गारंटी के तहत सड़क का निर्माण सिर्फ धंधापुर में किया जा रहा है। इसके लिये पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं दिलीप जायसवाल ने बताया कि गांव में यह सड़क कई दशक से नहीं बना था सिर्फ राजस्व विभाग के नक्शा में सड़क दिखाई देता था लेकिन सड़क नहीं होने से लोग परेशान थे। खेती करने के लिए भी उन्हें खेत तक पहुंचने लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। ग्रामीणों ने विधायक उद्देवरी पैकरा से मांग की है कि वे इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल कराएं, ताकि उनके गांव का विकास हो सके।