नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्‍या को करीब 16 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी के इस दौरे को भव्य स्वरूप देने के लिए जोरदार तैयारी की गई है. पीएम मोदी अयोध्‍या में नवनिर्मित अयोध्‍या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही पीएम कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पीएम मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित करीब 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!