बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कुसमी हिंडालको क्षेत्र में बॉक्साइट खनन के दौरान परिवहन किया जाता है। बॉक्साइट परिवहन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर तेज रफ्तार से दोड़ती है। ग्रामीणों के विरोध करने पर एसडीएम ने सामरी विधायक के सामने ग्रामीणों को धमकाया।
ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ़्तार के कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके है। कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पहले भी ग्रामीणों ने कई बार एसडीएम और हिंडाल्को को इसकी सूचना दी है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने विरोध कर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक उद्धेश्वरी पैकरा उपस्थित थी उन्हीं के सामने नव पदस्थ एसडीएम मौके पर पहुंचे और वहां उपस्थित आंदोलन कर रहे ग्रामीण एवं अन्य लोगों पर केस दर्ज करने की धमकी भी देने लगे इसके बाद ग्रामीण और ज्यादा अक्रोसित हो गए एसडीएम से वाद विवाद करने लगे।