बलरामपुर: प्रतापपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कोरंधा में मंडली बनाकर युवाओं ने अयोध्या से आया अक्षत निमंत्रण पत्रिका लोगो को घर घर जाकर भेंट कर संदेश दिया की अयोध्या में हमारे भगवान का स्थापना होना है लेकिन हम सभी को अपने घरों में रहकर ठीक उसी प्रकार की दीप उत्सव मनाना हा जैसा की त्रेता युग में भगवान के बनवास के पश्चात घर वापस आने पर संपूर्ण भरतखण्ड में दीप उत्सव मनाया गया था।
22 जनवरी को मंदिर में पूजा पाठ घरों में दीप जलाकर उस दिन को उत्सव के रूप में मनाने का संदेश ग्राम कोरंधा के सभी युवाओं ने घर घर जाकर दिया। इसमें गांव के युवाओं सहित बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चो ने भी बढ़चढ़ कर शामिल हुए वी सभी में उत्साह देखते ही बन रहा था मानो अभी से ही दिवाली जैसा वातावरण चारो तरफ निर्मित हो गया हो। युवाओं ने बाजा के साथ गीत गाकर भजन करते हुए पूरे गांव का प्रभात फेरी निकाल कर अक्षत निमंत्रण वितरण किया।
इस दौरान गांव के सखीचंद गुप्ता, रामस्वरूप सिंह, रामनिवास गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, हंसलाल यादव, रमाशंकर गिरी, द्वारिका तिवारी, संजय गुप्ता, मनु गुप्ता, राहुल तिवारी, अवधेश गुप्ता, अतुल गुप्ता, अंकित गुप्ता, संदीप गुप्ता, रोशन गुप्ता, पंकज गुप्ता, विक्की, बिट्टू, रामजन्म सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।वहीं गांव के युवाओं का उत्साह बढ़ाने भाजपा मंडल जरही के महामंत्री अशोक गुप्ता भी प्रभात फेरी में उपस्थित हुए।