जशपुर: पुलिस ने 34 वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिवस में अंजोर रथ एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा आम जनता को जागरूक किया गया। “स्वस्थ शरीर रखें स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखें सुरक्षित जन” थीम पर स्कूलों में निबंध, स्लोगन,चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

गौरतलब है कि जिला जशपुर में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 15-01-2024 से दिनांक 15.02.2024 तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ दिनांक 15-01-2024 को जिला मुख्यालय में किया गया है।जिसके तारतम्य में आज दिनांक 17-01-2024 को सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (IPS) के दिशानिर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर, शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी में ,’स्वास्थ्य शरीर रखें स्वास्थ्य मन, स्वास्थ्य मन रखें सुरक्षित जन “* थीम पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु स्लोगन, निबंध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत NH 43 बालाछापर जशपुर में बिना नंबर वाले 31 वाहनों पर मौके पर नंबर लिखावाया गया एवं हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को टाफी वितरण कर उत्सवर्धन किया गया।साप्ताहिक बाजार ग्राम पैकू थाना जशपुर अंजोर रथ के माध्यम से यातायात नियमों, संकेतों एवं साइबर सुरक्षा के बारे में आम नागरिकों को जागरूक किया गया। हाईवे पेट्रोलिंग एवं यातायात स्टाफ के द्वारा ब्लैक स्पॉट पतराटोली एन.एच. 43 में दो पहिया वाहन चालकों को रोक रोक कर वितरण कर यातायात नियम, गुडसेमेरिटन एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर लगभग 350 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया ।जशपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!