कोरिया: रक्षित केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा समस्त पुलिस प्रभारी एवंअधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक कोरिया ने जिले में चल रहे समर्थ अभियान के तहत अवैध कारोबार, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओ के विरुद्ध करवाई करने, लंबित अपराध, विवेचना, चालान, लघु अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मर्ग जैसे अनेक विषयों पर गंभीरता से निराकरण करने का निर्देश दिया एवं इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायत के सम्बन्ध मे कोई भी व्यक्ति थाना से निराश होकर न लौटे, सभी के साथ शालीनता एवं सौहाद्रपूर्ण व्यवहार करें एवं सभी की शिकायतों पर निष्पक्ष जांच हो। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि साइबर से सम्बंधित अपराध को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए, निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश की थाना मे लगातार बुलाकर चेकिंग करते रहें। पैदल मार्च, कॉम्बिग गस्त और शाम को प्रभारी स्वयं क्षेत्र मे निकले। पुलिस अधीक्षक ने कहां शिकायतकर्ता की थाना में उचित सुनवाई हो जिससे कि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय आकर शिकायत करने की आवश्यक न पड़े। पुलिस अधीक्षक ने थानो का सिलसलेवार निरिक्षण किया, सभी थाना/चौक़ी के विवेचकों से उनके पास लंबित अपराध, मर्ग, चालान एवं शिकायतों के बारे मे जानकारी ली एवं यथाशीघ्र लंबित प्रकरणों के तुरंत निराकरण करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून में हुए बदलाओ को लेकर कई तथ्यों से अवगत कराया गया एवं सभी को उक्त नये कानून को अध्ययन करने हेतु निर्देशित कर पुस्तकों का वितरण किया गया। इसे पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओ के प्रभारियों से उनके कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा कर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। मीटिंग के पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों के समयावधि पूर्ण हो चुके अभिलेखो के नस्टिकरण करने हेतु निर्देश दिया गया ।

इस समीक्षा बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम लाल मधुकर समेत समस्त थाना/चौक़ी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!