सूरजपुर: कलेक्टर रोहित व्यास सोमवार को बिश्रामपुर क्षेत्र का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। बिश्रामपुर बस स्टैंड से उन्होंने अपने निरीक्षण की शुरूवात की।बस स्टैंड में उन्होंने सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया।

नियमित हो नालियों की सफाई और कचरे का उठाव,अवैध होर्डिंग पर हो नियमानुसार कार्यवाही इसके लिए सीएमओ को किया निर्देशित।नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक कनेक्टेड क्षेत्र का किया निरीक्षण। साथ-साथ चली गार्बेज वेन (कचरा गाड़ी) पुलिस सहायता केंद्र थाना और लाल मैदान शिवनंदनपुर के क्षेत्र की हुई साफ-सफाई। अवलोकन के दौरान उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि नगर पंचायत की आमदनी का स्रोत बढ़ाने के लिए नगर पंचायत आवश्यक कदम उठाए। जिसमें अवैध होर्डिंग और संपत्ति कर की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही इन्होंने वार्ड पार्षदों के माध्यम से श्रमदान योगदान की बात भी कही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!