बलरामपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील व अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही जिले के विभिन्न जगहों पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी, इंदिरा मिश्रा, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।