अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में साउथ ईर्स्टन कोल्डफिल्ड्स लिमिटेड द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सी.एस.आर. कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु परीक्षण शिविर का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। यह आयोजन गत दिनांक 01 फरवरी को जनपद लखनपुर, 02 फरवरी को जनपद पंचायत सीतापुर एवं 03 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत अम्बिकापुर में एल्मिको जबलपुर एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। शिविर में 80 प्रतिशत से अधिक अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को बैटरी मोट्राईज्ड ट्रायसायकल एवं दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को सुगम्य केन प्रदाय किये जाने हेतु हितग्राहियों को चिन्हांकित किया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन में लखनपुर में 19 हितग्राही, सीतापुर में 35 एवं अम्बिकापुर में 56 हितग्राही चिन्हांकित किए गये हैं। चिन्हांकित हितग्राहियों को सहायक उपकरण प्रदाय किए जायेंगे। सामर्थ विकास सहायक उपकरण प्रदाय योजनान्तर्गत अस्थिबाधित दिव्यांग रंगसाय बरवा, निवासी ग्राम पंचायत बलसेड़ी को समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डी.के. राय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस. सेंगर के हाथों सहायक उपकरण प्रदाय किया गया है।


शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिको जबलपुर म.प्र. के धर्मेन्द्र यादव कनिष्ठ प्रबंधक, गौरव कुमार पुर्नवास विशेषज्ञ, प्रिन्स सिंह डाटा मैन एवं समाज कल्याण विभाग से प्रभावती दास परिवीक्षा अधिकारी, अंजना रोस बेक परिवीक्षा अधिकारी, सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!