अंबिकापुर: गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय क्रॉस बो प्रतियोगिता में सरगुजा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पदकों पर निशाना साधा। खिलाड़ियों ने सरगुजा लौटने पर जिला कलेक्टर विलास भोस्कर से सौजन्य भेट की। कलेक्टर सरगुजा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान स्पर्धा के बालक वर्ग में आर्यवीर सिंह, दिव्यांश गुप्ता, नैतिक पैकरा, सत्यम सिंह, पुष्पराज सिंहए हर्ष गुप्ता, रोशन भगत, अंश विर्को तथा बालिका वर्ग में कोमल सिंह, स्तूति सिंह, अनिता प्रजापति, चांदनीए सावित्री सिंह एवं प्रियंका सिंह और आरती सिंह से कलेक्टर ने क्रॉस बो प्रतियोगिता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता 2 से 5 फरवरी तक आयोजित हुई थी। मुलाकात के दौरान स्वीप के सहायक जिला नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक रवि तिवारी, क्रॉस बो प्रशिक्षक राहुल सोनकर, छात्रावास अधीक्षिका अनुराधा सिंह उपस्थित रहीं।