रायपुर. छत्तीसगढ़ की साय सरकार शुक्रवार को अपना पहले बजट पेश करने वाली है. दिसंबर में राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बने. उन्होंने ओपी चौधरी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अलग-अलग विभागों के मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक और चर्चा कर प्रदेश के बजट तैयार किया है. पिछली सरकार में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट सदन में पेश किया था. माना जा रहा है कि पिछली बजट से नई सरकार का पहला बजट और ज्यादा बड़ा हो सकता है.
2023 में सरकार बनने से पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए थे. अब इन वादों को साय सरकार अपने बजट में पूरा करने की कोशिश करेगी. सबसे खास बात यह है कि तकरीबन 18 साल बाद ओपी चौधरी प्रदेश के तीसरे वित्त मंत्री होंगे जो बजट पेश करेंगे.वित्त मंत्री ओपी चौधरी कुछ देर बार छत्तीसगढ़ की जनता को कई सौगात देने वाले हैं. वित्त मंत्री दोपहर 12.30 बजे सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे.