राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के महाराष्‍ट्र की सीमा से लगे बाघनदी थानाक्षेत्र में मवेशी तस्‍करों के वाहन ने बैरिकेडिंग कर रहे आरक्षक को कुचल दिया। इस घटना में आरक्षक शिव मंडावी (35) की मौत हो गई। यह वारदात गुरुवार-शुक्रवार की दरम्‍यानी रात तकरीबन 3 बजे की है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि देर रात एक पिकअप वाहन में मवेशी तस्‍करी की खबर मिली थी। महाराष्‍ट्र की ओर बढ़ रहे इस वाहन का पेट्रोलिंग पार्टी पीछा कर रही थी। पार्टी ने इसकी खबर बाघनदी पुलिस को दी। जिसके बाद हाईवे में वाहन को रोकने बैरिकेडिंग की जा रही थी। इस दौरान ही तेजी से वाहन लेकर आगे बढ़ रहे वाहन चालक ने बैरिकेडिंग पर गाड़ी चढ़ा दी और आरक्षक शिव मंडावी को कुचल दिया। आरक्षक को अस्‍पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी ओर अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार है। पुलिस ने कैमरों से फुटेज जुटाएं हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोपहर को मृतक आरक्षक शिव मंडावी का राजनांदगांव में अंतिम संस्‍कार किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!