सूरजपुर: महिला स्व सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का सामाजिक सहभागिता के माध्यम से सिचुएशन किए जाने के उद्देश्य से शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ जिला ऑडिटोरियम सूरजपुर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, श्रम विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शासन की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी प्रदान किया गया। योजनाओं हेतु हितग्राहियों के मोबिलाइजेशन हेतु संकुल संगठन को सक्रिय भूमिका निर्वाह किया जाने हेतु प्रेरित किया गया। कलेक्टर रोहित व्यास ने शासन की वर्तमान में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे 85 लोगों का आयुष्मान कार्ड तैयार कर लिया गया है। शेष बचे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड तैयार किए जाने हेतु संकुल संगठन एक महती भूमिका निर्वहन कर सकता है जिससे शीघ्र ही शत प्रतिशत परिवारों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा जा सके। जिले मे महतारी वंदन योजना अंतर्गत 1 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। शासन द्वारा 08 मार्च को अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस के दिन पहली किश्त हस्तांतरित किए जाने हेतु तैयारी की गई है जिसके लिए 20 फरवरी तक शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़े जाने हेतु संकुल संगठन के माध्यम से हितग्रहियों को मोबिलाइज कर आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायतों से पंजीयन कराया जाना है। उनके द्वारा यह जानकारी दी गई की जिले मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बीमित व्यक्तियों के मृत्यु होने पर बिहान के अमले द्वारा शत प्रतिशत बीमा दावा प्रस्तुत कर नामिनी सदस्य को समय पर बीमा राशि दिलाए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया है। श्री राजेश महलवाला ने बताया की मातृ शक्ति द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, लखपति दीदी योजना, नशा मुक्ति अभियान से जुड़ कर समाज से गरीबी, कुरीति एवं बुराई को दूर करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी सराहना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी की जा रही है जिसके लिए उन्होंने शक्ति वंदना अभियान प्रारंभ किए जाने का आहवाहन किया गया। श्री अजय गोयल ने महिलाओं द्वारा समस्त क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए जाने पर उनका प्रोत्साहन किया गया। पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने शासन की योजनाओं के बारे मे बताया की बच्चे के जन्म लेने से पूर्व से उसके मृत्यु तक शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ निचले स्तर तक पहुंचे इसलिए लिए सामाजिक सहभागिता भी बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी महिला संकुल स्तरीय संगठन को उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु सम्मानित किया गया साथ ही समस्त विकासखण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामुदायिक कैडरों को उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुरली मनोहर जोशी, राजेश्वर तिवारी, किरण खेस, किरण साहू, कुलदीप बिहारी, प्रतिनिधि जायसवाल, मनिहारी लाल, शिवबालक यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी, महिला संकुल संगठन की कार्यकारी सदस्य, नगरीय क्षेत्र सूरजपुर के स्व सहायता समूह सदस्य, एरिया लेवल फेडरेशन की सदस्य उपस्थित रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!