अंबिकापुर: मॉडिफाइड जीप कों तेज गति से चलाकर यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालक पर सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है।वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 12500 का समन शुल्क वसूल किया।


पुलिस ने मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली की कुछ युवक मॉडिफाइड जीप मे बैठकर तेज गति से वाहन चला रहे हैं एवं यातायात के नियमो का उल्लंघन कर रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त वाहन की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जोमॉडिफाइड जीप के चालक युवक द्वारा अपना नाम स्वस्तिक केशरी पिता किशोर केशरी उम्र 18 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ़ रोड किसान राईस मिल नमनाकला थाना गांधीनगर का होना बताया वाहन चालक से जीप के सम्बन्ध मे आवश्यक दस्तावेज एवं जीप कों मॉडिफाइड करने के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई जो वाहन चालक द्वारा अवैधानिक रूप से वाहन कों मॉडिफाइड करना स्वीकार किया गया। युवक द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना कर मॉडिफाइड जीप कों तेज गति से चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर उपरोक्त मॉडिफाइड जीप कों जप्त कर वाहन चालक से 12500 रुपये की चालानी राशी वसूल की गई हैं।

सरगुजा पुलिस ऐसे वाहन एवं उनके चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करने हेतु प्रतिबद्ध हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें, नियमो की अवहेलना करने पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती से कार्यवाही की जायगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!