रायगढ़: रोड शो के दौरान केवड़ा बाड़ी चौक में राहुल गांधी ने एक नुक्कड़ सभा में देश के विभिन्न मुद्दों पर आम लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि हम चाहते है, कि हमारे देश के बच्चों को भविष्य ऐसा देश मिले जहां नफरत और भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि आज देश मे जगह_जगह बीजेपी के लोग नफरत फैला रहे हैं। इस देश का डीएनए मोहब्बत का है, नफरत का नहीं। मणिपुर हिंसा को लेकर आपने पी एम मोदी का नाम लिए बगैर कहा उन्होंने कहा कि वे मणिपुर नहीं गए और इसी तरह उन जगहों पर नहीं गए जहां उन्हें जाना चाहिए था, यही तो अन्याय है। आपने सभा के दौरान बच्चों को भी अपने पास बुलवाया और पूछा आपको कैसा देश चाहिए?? इसके साथ आपने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर निशाना साधा और कहा कि आप देश के युवाओं के जीवन का 4 साल आर्मी में लेंगे उसके बाद उसे बेरोजगार कर देंगे,उसे शहीद का दर्जा भी नहीं देंगे,ये अन्याय है। भाजपा ने अपने शासन काल में आदिवासियों का नाम भी बदल दिया,अब वे उन्हें वनवासी कहते है। लेकिन उन्हें ही उनकी जल जंगल जमीन से हटा रही है। जातीय जनगणना पर राहुल गांधी ने कहा कि देश में रहने वाली विभिन्न जातियों के पास कितना धन है,उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है? उनकी कितनी आबादी है,कितनों के पास नौकरी है। इसके लिए देश में जातीय जन गणना जरूरी है। अपने भाषण में श्री गांधी ने ट्रक ड्राइवरों के विषय में बात की और कहा कि मोदी सरकार 10 लाख जुर्माना कर दिया वो भी उनसे बिना पूछे। मणिपुर महीनों तक जलता रहा रहा पीएम कभी वहां झांकने तक नहीं गए। मैं गया मैंने देखा वहां के हालात कितने बुरे है। वहां सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है लोग हिंसा की आग में बेमौत मर रहे है। इन्होंने नफरत फैला दी परंतु परिणाम मणिपुर की जनता भुगत रही है। देश में गरीब से गरीब आदमी को जी एस टी भरना पड़ रहा है यही अन्याय है। पीएम के दोस्त अडानी चाइना का फोन भारत मे लाकर बेच रहा है। इसमें अडानी और चाइना को तो पैसा मिल रहा है,लेकिन आम आदमी केवल जी एस टी ही भर रहा है,ये अन्याय है।
राहुल गांधी के संबोधन को शहर के लोगों ने बड़ी गंभीरता से सुना। नुक्कड़ सभा के बाद राहुल कांग्रेस नेताओं के साथ नहर पाली चपले की तरफ निकल गए।