बलरामपुर: ।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंर्तगत अखोरा खुर्द गांव में सेंध लगाकर चोरी करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर ने बताया कि ग्राम अखोरा खुर्द निवासी 35 वर्षीय विष्णु राम पिता रनसाय गोड़ के घर पर 9 फ़रवरी की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने सेंध मारकर पेटी में रखे 8 नग कंचन थाली, 4 नग कंचल लोटा, 1 नग चांदी का करधनी, 3 नग चांदी का हसली, 2 नग चांदी का सिक्का कुल करीब 20 हजार रुपए का चोरी कर फरार हो गए थे। चौकी प्रभारी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ उमेद सिंह व एसडीओपी इमानुएल लकड़ा को सूचना दी थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 35 वर्षीय अशोक पंडो उर्फ तिलकुर पिता नान पंडो,50 वर्षीय शिवमंगल पिता झगरू पंडो, 25 वर्षीय सुखराम पंडो पिता शिवमंगल पंडो तीनो निवासी रामानुजनगर जिला सुरजपुर व 35 वर्षीय कंवल राम राजवाड़े पिता सुझराम राजवाड़े निवासी जगरनाथपुर रामानुजनगर जिला सुरजपुर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी किए हुए सामाग्री को बरामद कर चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर, सहायक उप निरीक्षक मुन्ना राम टोप्पो, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, विजय किस्पोट्टा, विजय गुप्ता, हर्षराज कुजुर, नागेंद्र पाण्डेय, नरेंद्र कश्यप, राजू कुजुर, मंगल सिंह, मनोज पोर्ते, दीपक यादव आदि उपस्थित थे।