कोरबा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब पुराना बस स्टेंड कोरबा पहुचीं तो यहां कांग्रेसी व आमजन उनका स्वागत नहीं कर पाए।सभी के हाथों में पुष्प गुच्छ व पुष्प हार घरे के घरे रह गए।

बता दे कि राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस नेता,कार्यकर्ता व आमजन सुबह से बनाये गए स्वागत मंच के समीप एकत्रित होने लगे उनमें इस बात को लेकर काफी उत्साह था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को न केवल करीब से देखेंगे बल्कि उनका स्वागत भी करेंगे लेकिन यह अवसर उन्हें नहीं मिल पाया। न्याय जोड़ो यात्रा का काफिला जब बस स्टेण्ड पहुँचा तो स्वागत मंच के पास चंद मिनट भी नहीं रुका और आगे बढ़ गया। काफिले में राहुल खुली लाल रंग की जीप में सवार थे और चालक की बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे। कई लोगो को तो चलती हुई जीप के कारण समझ ही नहीं आया कि राहुल गांधी जीप में सवार है। बता दे कि राहुल गांधी ने यहां अभिवादन भी नहीं किया और न ही किसी प्रकार से उनके हावभाव में परिवर्तन दिखा।


राहुल गांधी का स्वागत करने से चुके लोगो के मध्य इस बात की चर्चा हैं कि जब कांग्रेस नेता को यहां रुकना ही नहीं था तो फिर स्वागत मंच क्यों बनाया गया था। इस बात को लेकर यह भी कहा जा रहा हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जीप में खड़े होकर वहां से निकलना था ताकि पब्लिक उन्हें करीब से देख सके। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के मध्य भी इस बात को लेकर अलग अलग प्रकार की चर्चा हैं। बताया तो यह भी जा रहा हैं कि दूसरे अन्य स्थानों में भी स्वागत मंच के पास राहुल गांधी का काफिला नहीं रुका। इस बात को लेकर कांग्रेसियों में रोष इसलिए व्याप्त हैं कि जब न्याय यात्रा को स्वागत मंच के पास रुकना ही नहीं था तो फिर यह सब नाटक नोटकी क्यो की गई? इससे पब्लिक में भी मैसेज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सही नहीं गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!