बलरामपुर:डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु के पूर्व छात्र आकाश कुमार मित्तल ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में सफलता अर्जित करके विद्यालय व परिवार का मान बढ़या है। आकाश कुमार मित्तल राजपुर निवासी शंकर दयाल अग्रवाल के सुपुत्र हैं।


सत्र 2022-23 में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु के कक्षा 12वीं का हिस्सा रहे आकाश ने आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) के द्वारा आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ही सफलता का मिसाल कायम किया है।


बैंकिंग और अकाउन्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की परीक्षा को प्रमुख माना जाता है। भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक सीए की परीक्षा को तीन चरणों में क्वालीफाई करना होता है। पहले चरण की सफलता के साथ ही आकाश ने द्वितीय चरण सीए इंटरमीडिएट में प्रवेश कर लिया है। आकाश ने अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, प्राचार्य व अपने माता-पिता के उपयोगी मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने आकाश की बेशकीमती उपलब्धि पर अपनी ख़ुशियाँ ज़ाहिर करते हुए कहा कि हम आकाश की सफलता से बेहद ख़ुश हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय परिवार हमेशा उसके उचित मार्गदर्शन के लिए तत्पर व वचनबद्ध है । बेशक, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु ने लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से शिक्षा के उच्च मापदंडों को कायम करने में न सिर्फ सफलता हासिल किया है, बल्कि अपनी शैक्षिक गुणवत्ता से मिल का पत्थर भी साबित हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!