बलरामपुर: कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में पीएम जनमन योजना अंतर्गत लक्ष्य, स्वीकृति, किस्त की राशि, वित्तीय वर्ष 2016-23 तक स्वीकृत अपूर्ण आवासों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची से लाभान्वित एवं शेष हितग्राहियों संबंध में, आवास प्लस के पात्र-अपात्र हितग्राहियों के संबंध में तथा लक्षित भूमिहीन हितग्राहियों से संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य का निरंतर निरीक्षण कर सभी लंबित आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2016-23 तक 44188 आवास स्वीकृति है जिसमे से आज पर्यंत 35365 आवास पूर्ण हो चुके है तथा 8823 आवास निर्माणाधीन है। निर्माणाधीन आवासों के कारणों की जानकारी लेते कलेक्टर ने खाता लिंक एवं ई-केवाईसी से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम पंचायतवार रोस्टर तैयार कर शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिये। साथ ही भूमि संबंधित विवाद के कारण लंबित आवासो के लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को संबंधित विवादों के निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों निर्देशित किया की सभी निर्माणाधीन आवासों का नियमित निरीक्षण कर निर्धारित मापदंडो के अनुरूप समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराएंगे