नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में 2,000 रुपये की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को देश के सभी पात्र किसानों के अकाउंट में 15वीं किस्त की राशि जारी की थी। इसका लाभ 8 करोड़ से ज्यादा किसान को मिला है। अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।पीएम किसान योजना में हर चार महीने में एक किस्त जारी की जाती है। 15 वीं किस्त नवंबर में जारी हुई थी, अब 16वीं किस्त फरवरी से मार्च के बीच में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर सरकार की ओर से कोई निश्चित तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

इन किसानों को नही मिलेगा लाभ

सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसके अनुसार इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी करवाना है। सरकार ने ई-केवाईसी प्रोसेस को भी काफी आसान कर दिया है।अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी आधारित ई-केवाईसी किया जा सकता है। इसके अलावा बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए किसान को नजदीकी सीएससी केंद्र में जाना होगा।

ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं।अगर आप भी इस स्कीम का लाभ पाना चाहते हैं तो आप आसानी से इसका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन
http://pmkisan.gov.in पर जाएं
अब फार्मर्स कॉर्नर को सेलेक्ट करें।
इसके बाद ‘New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद ग्रामीण या फिर शहरी पंजीकरण में से कोई एक सेलेक्ट करें।
अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर भरें और राज्य चुनकर ओटीपी पर सेलेक्ट करें।
मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
इसके बाद राज्य, जिला और बैंक अकाउंट जैसे बाकी जानकारी भरें।
अब ‘आधार ऑथेंटिकेशन के लिए सबमिट’ पर क्लिक करें।
आधार ऑथेंटिकेशन हो जाने के बाद अपने जमीन के दस्तावेज को अपलोड करें और सेव करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!