रायगढ़: थाना पूंजीपथरा में तमनार थाना क्षेत्र की युवती द्वारा नीरज तिवारी निवासी पूंजीपथरा पर शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई । महिला के आवेदन पर आरोपी नीरज तिवारी के विरुद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर पीड़ित युवती का महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन लिया गया ।
युवती बताई कि नीरज तिवारी का जिंदल काम्पलेक्स में जलपान होटल है, नीरज को वर्ष 2018 से जान परिचय है । नीरज तिवारी वर्ष 2019 से शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर रहा है, नीरज को कई बार शादी के लिए बोली । नीरज टाल मटोल करता रहा और अब अन्य युवती से शादी कर लिया है । युवती के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया था । अपराध कायम के बाद से आरोपी नीरज गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहा था । आज सुबह थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबीर से आरोपी के जिंदल कांपलेक्स के पास देखे जाने की सूचना मिली । तत्काल पूंजीपथरा की टीम द्वारा आरोपी नीरज तिवारी पिता राममूरत तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी हाडियाड़ीह बढ़ूवा थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश वर्तमान निवास जिंदल कंपलेक्स पूंजीपथरा थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।