सूरजपुर: सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में प्राथमिक शाला रेडियापारा में मंगलवार दोपहर को गाज गिरने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य झुलस गए हैं। घटना में एक नर्स भी झुलस गई, जो बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्कूल में गई थी।झुलसे हुए बच्चों को चांदनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दरअसल मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम बिगड़ने के साथ सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर इलाके में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान प्राथमिक शाला रेडियापारा में गाज गिर गई। गाज की चपेट में आकर 5 बच्चे और उनका इलाज करने गई नर्स झुलस गई। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल में करीब 50 छात्र मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार गाज की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे लक्ष्मण सिंह (10) की मौत हो गई। वह कक्षा चौथी का छात्र था। चांदनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कक्षा दूसरी का छात्र अमरजीत सिंह (8), सहदेव सिंह (8), भुवन सिंह (8) और कक्षा चौथी का छात्र शिवराम सिंह (10) झुलस गया। स्कूल में पहुंची नर्स ज्योति सिंह भी झुलस गई है। सभी का इलाज चांदनी अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!