बिलासपुर: बिलासपुर जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हो गया है। विरोध कर रहे लोगों ने नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते पर हमला कर दिया। यहां मंगला पेट्रोल पंप के पास अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही है। मंगला से भैंसाझार जाने वाली सड़क के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है।मंगला के आगे भैंसाझार तक सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। केवल बस्ती के अंदर एक-दो किलोमीटर का काम बचा हुआ है। मंगला बस्ती में अतिक्रमणकारियों की वजह से कई सालों से सड़क चौड़ीकरण का काम भी रुका हुआ है। नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिससे गुस्साए लोगों ने मारपीट कर दी।

नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता रविवार को सुबह-सबह मंगल बस्ती पहुंचा था। यहां सरकारी जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा था। इससे स्थानीय लोग भड़क गए। लोगों ने कर्मचारियों से हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। जवाब में निगम के कर्मचारियों ने भी पिटाई की। बस्तीवासियों को दिया गया था नोटिस विवाद की सूचना के बाद में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही बस्तीवासियों को नोटिस दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

दरअसल, बिलासपुर जिले में लगातार अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर अवनीश शरण ने शहर और आसपास के गांवों में धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व और नगर निगम के अफसरों को मैदानी इलाकों में जाकर जांच करने को भी कहा है।अवैध प्लॉटिंग करने वालों की जानकारी जुटाकर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद सरकंडा से लगे इलाके बहतराई, खमतराई, बिजौर, मोपका और चिल्हाटी में लगातार कार्रवाई चल रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!