सीतापुर/रूपेश गुप्ता: कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट-सीतापुर के द्वारा रबी फसलों की उन्नत किस्म एवं उन्नत फसल उत्पादन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए तिलहन एवं दलहन फसलों के अंतर्गत सरसों, अलसी एवं मसूर का समूह अग्रिम पक्ति प्रदर्शन कृषकों के प्रक्षेत्र में लगाया हैं। उक्त फसलों के अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के निरीक्षण व अवलोकनार्थ निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गाँधी कृषि विवि रायपुर के द्वारा चार सदस्ययी निरिक्षण दल गठित किया गया था। निरिक्षण दल में डॉ. जी.के. श्रीवास्तव, डॉ. किरण तिग्गा, डाॅ. जोहर सिंह, डाॅ. एम.के. पांडे  थे जिसकी अगुवाई टीम लीडर व विभागध्यक्ष डॉ. जी.के. श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।निरिक्षण दल के द्वारा ग्राम जजगा एवं रघुनाथपुर में सरसों फसल, ग्राम – जामड़ीह व कराबेल में अलसी व ग्राम काराबेल व जंगलपारा में मसूर फसल का निरिक्षण किया।

इस दौरान ग्राम जजगा में सरसों एवं ग्राम- काराबेल में मसूर फसल का प्रक्षेत्र दिवस भी मनाया गया। उक्त अवसर पर डॉ. जी.के. श्रीवास्तव ने कृषकों की समस्या के बारे में जाना व कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहाॅ की कृषि से अधिक आय प्राप्त करने के लिए नवोन्मोखी कृषि तकनिक व उन्नत किस्मो को अपनाने के, साथ-साथ कृषि उत्पादन की लागत को कम करने के लिए मशीनीकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। निरिक्षण दल के द्वारा कृषकों के प्रक्षेत्र में लगे सरसों, मसूर व अलसी फसल के समूह अग्रिम पक्ति प्रदर्शन की सराहना किया व कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट सीतापुर के वैज्ञानिको को बधाई दिया। समूह अग्रिम पक्ति प्रदर्शन के निरिक्षण उपरांत निरिक्षण दल द्वारा चलता स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट -सीतापुर का भ्रमण भी किया जहाँ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा ने केंद्र के चलता प्रक्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और प्रक्षेत्र भ्रमण कराया ।

इस कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक  प्रदीप कुमार लकड़ा, डाॅ. सी.पी. राहंगडाले, डाॅ. पुष्पेंद्र सिंह, डाॅ. सूरज चन्द्र पंकज, संतोष कुमार साहु उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!