बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस ने रामचन्द्रपुर क्षेत्र के भेलवा दामर जंगल में पुरानी रंजिश में तीन लोंगो ने मिलकर युवक की हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस ने प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम आनंदपुर थाना रामचन्द्रपुर निवासी 47 वर्षीय गफुर अंसारी पिता रहिमन अंसारी ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि 05 मार्च को ग्राम रेवतीपुर शादी मे शामिल होने के लिए गया था उसका पुत्र जमशेद अंसारी भी अपनी पत्नी के साथ में ग्राम रेवतीपुर अपने चाचा ससुर के घर शादी कार्यकम में शामिल होने के लिए गया था। शादी से गफुर अंसारीरात्रि करीब 9 बजे अपने घर वापस आ गया था। सुबह गफुर अंसारी का बेटा दाउद फोन कर बताया कि जमशेद अंसारी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेलवा दामर जंगल में दोलंगी तिराहा के पास धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया है। गफुर अंसारी सूचना उपरांत मौके पर जाकर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने जमशेद के सिर पर कठोर वस्तु व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है। पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को सूचना दी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर अशरफ अंसारी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पुरानी रंजिश के कारण अपने सहयोगी साथी आरोपी मकसूद आलम व इबरार अंसारी के साथ भेलवा दामर जंगल में दोलंगी तिराहा के पास जमशेद अंसारी को लकड़ी के हण्डा से सिर पर मारकर व धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्रयुक्त चाकू, आरोपियों के कपड़े व लकड़ी का हंडा जब्त किया। पुलिस ने ग्राम आनंदपुर निवासी 35 वर्षीय अशरफ अंसारी पिता वाजुद्दीन अंसारी, 22 वर्षीय मकसूद आलम पिता समीम आलम व 23 वर्षीय इबरार पिता इनायत अंसारी सभी निवासी आनंदपुर थाना रामचंद्रपुर के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।