अंबिकापुर: होली क्रॉस वूमेंस कॉलेज में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एक दिवसीय कार्यशाला “संवाद”के माध्यम से बड़े धूमधाम से मनाया गया।महाविद्यालय ने 8 मार्च को अवकाश होने की वजह से यह निर्णय लिया गया। छात्राओं द्वारा प्राचार्य म सहित प्राध्यापकगण का तिलक और बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में वीमेन सेल प्रभारी डॉ सीमा मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य सहित प्राध्यापकों व छात्राओं का स्वागत करते हुए वीमेंस डे मनाने के पीछे के कारणों पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
प्राचार्य ने छात्राओं के साथ संवाद करते हुएउन्हें अपनी प्रतिभा को पहचान कर श्रम का सही नियोजन कर आगे बढ़ने की बात कही।सोशल साइंस कल्चरल डीन डॉ कल्पना गुहा ने मां की महत्ता बताते हुए समाज निर्माण में स्त्री की महत्ता पर प्रकाश डाला ,सोशल साइंस डीन डॉ तृप्ति पांडेय ने माधुर्य भरे गीत के माध्यम से एक स्त्री के मन में व्याप्त भावनाओं को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया इसके पश्चात डॉ मृदुला सिंह विभागाध्यक्ष हिंदी ने स्त्रियों के जीवन पर आधारित स्वरचित कविता “रोपा हुआ बीज”का वाचन किया,जिसे बेहद पसंद किया गया।महिलाएं जो कि देश की आधी जनसंख्या हैं महिला दिवस के आयोजन में देश की जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण देते हुए प्राध्यापको व छात्राओं ने स्वीप प्रभारी डॉ तृप्ति पांडेय के मार्गदर्शन में देश के हर चुनाव में मत देकर अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु शपथ लिया ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से डॉ नीना गुप्ता सोनी वर्मा प्रज्ञा सिंह प्रकृति केसरी सागरिका अंजना,सुमन भगत प्रेरणा लकड़ा सहित अन्य सहायक प्राध्यापक व प्रीति प्रजापति अध्यक्ष वूमेन सेल के अतिरिक्त ,वर्षा, शेख अंबिया, आंचल खलखो, सुभागी, रूपा पूनम, मनीषा सिंह प्रेरणा मालाकार प्रीति मिंज सहित अनेक ,छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई।
इस कार्यक्रम को तकनीकी दृष्टि से सफल बनाने में चंदा यादव व मनीषा राजवाड़े सहायक प्राध्यापक भूगोल तथा लेवनी प्रयोगशाला सहायक भूगोल ने विशेष सहयोग प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ के निर्देशन में संपन्न हुआ।