अंबिकापुर: प्रांतीय संघ का द्वितीय चरण के सरगुजा संभाग में आयोजित दौरा कार्यक्रम के प्रथम दिवस में  16 मार्च को जिला न्यायालय अंबिकापुर में प्रांताध्यक्ष  युधेश्वर सिंह ठाकुर , प्रांतीय सचिव  धीरज पलेरिया, प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप गुप्तारामानुजगंज, आर.आर.मानिकपुरी -संजय श्रीवास्तव,  राजेश ठाकुर, राजेश केला , न्यायालय उपाधीक्षक, विजय पांडेयरामानुजगंज, जिला स्थापना सूरजपुर के अध्यक्ष  संजय सोनी , जिला स्थापना बैकुंठपुर के अध्यक्ष  प्रीतम महथा, जिला स्थापना रामानुजगंज के अध्यक्ष  सुमंत डहरिया, लेखापाल  अनिल कुमार, जिला स्थापना सरगुजा अंबिकापुर के समस्त न्यायिक कर्मचारी गण, परिवार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबिकापुर के कर्मचारी गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शानदार आयोजन संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि गणों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात  मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि गणों का स्वागत एवं जिला न्यायालय स्थापना सरगुजा के नवनियुक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गणों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक कर्मचारियों तथा प्रशासनिक अधिकारी गणों के द्वारा अपने विचार रखे गये, तत्पश्चात प्रांताध्यक्ष  युधेश्वर सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय सचिव  धीरज पलेरिया जी के द्वारा न्यायिक कर्मचारियों के वेतन विसंगति तथा अन्य ज्वलंत समस्याओं के संबंध में अपने विचार रखे गये तथा आगामी रणनीति के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अंबिकापुर  राकेश सोनी द्वारा किया गया तथा उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!