कोरिया: होलिका दहन व होली धुलेंडी 30 मार्च को रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने हेतु कोरिया पुलिस द्वारा सुदृढ़ व्यवस्था लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर को बनाया गया है। उनके सहायतार्थ बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र की सम्पूर्ण प्रभारी अधिकारी पुलिस अनुविभगीय अधिकारी कविता ठाकुर क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर, चौकी बचरापोड़ी क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक नेलशन कुजूर, थाना चरचा क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) राजेश साहू, थाना सोनहत क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक जे०पी० भारतेन्दु एवं पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रविकान्त सहारे को बनाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत त्यौहारो के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। जिसमे बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी बैकुंठपुर नि. विपिन लकड़ा के नेतृत्व में 04 पेट्रोलिंग पार्टी एवं शहर के 10 विभिन्न स्थानों पर कुल 51 अधिकारियो कर्मचारियों को तैनात किया गया है, चौकी बचरापोड़ी में पदस्थ बल के साथ पेट्रोलिंग हेतु अतिरिक्त बल भी प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार थाना प्रभारी चरचा नि. अनिल किंडो के नेतृत्व में 03 पेट्रोलिंग पार्टी एवं चरचा शहर के 04 विभिन्न स्थानों पर कुल 23 अधिकारियो कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
क़ानून व्यवस्था औऱ सुदृढ़ करने हेतु थाना प्रभारी पटना नि. शीतल सिदार के नेतृत्व में पटना, कटकोना एवं पण्डोपारा में कुल 04 पेट्रोलिंग पार्टी एवं शहर के 04 प्रमुख जगहों पर कुल 26 अधिकारियो / कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। थाना सोनहत एवं चौकी रामगढ़ में थाना प्रभारी सोनहत नि. हेमंत अग्रवाल के नेतृत्व में 03 पेट्रोलिंग पार्टी एवं 03 फिक्स जगहों को मिलाकर कुल 23 अधिकारियो / कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
होली के इस पर्व में यातायात नियमों का पालन कराने एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इस हेतु यातायात प्रभारी र.नि. विपुल जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा शहर के चौक-चौराहो में लगातार पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला सेल प्रभारी उ.नि. ज्यालक्ष्मी के नेतृल में महिला पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है, जो लगातार पेट्रोलिंग करते रहेगी एवं आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सम्बंधित स्थान पर पहुंचेंगी। इसके अतिरिक्त रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में नि. ललित साहू के नेतृत्व में QRT बल को भी तैनात किया गया है।पुलिस अधीक्षक कोरिया ने ड्यूटीरत सभी प्रभारी अधिकारियो को प्रत्येक घंटे कंट्रोल रूम में खैरियत नोट कराने हेतु आदेशित किया है।
एसपी कोरिया ने निर्देश दिए है कि डी०जे० साऊण्ड सिस्टम पर प्रतिबंध लगाया गया है अतः इसका प्रयोग न हो, सभी होलिका दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो, शराब पीकर व तीन सवारी दुपहिया वाहनों की रोकथाम करें औऱ इस पर वैधानिक कार्यवाही करें, भांग / शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत् निगाह रखी जाये एवं उन पर समुचित कार्यवाही भी की जायें, दुकानों पर शरीर के लिए हानिकारक रसायनिक रंग या अन्य द्रव्यों की बिक्री न हो इसका भी ध्यान रखा जावे।
एसपी कोरिया ने यह भी निर्देशित किया है कि रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड पर कोई असुविधा न हो, होली रंगपंचमी पर्व पर मुखौटे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाये, किसी प्रकार का जुलूस, रैली न निकाला जाये, अति आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, दवाई, दुकान, दुग्ध, सब्जी की दुकाने खुली रहे एवं दो पहिया वाहन में ओवर सवारी एवं हथियार लेकर चलने वालों पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाकर कार्यवाही की जाये।
गौरतलब है कि आगामी त्यौहारो को आपसी भाईचारा एवं सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कोरिया पुलिस ने अपील की है। कोरिया पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर लगाम कसी हुई है एवं निरंतर कार्यवाही कर रही है। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए इस हेतु कोरिया पुलिस प्रतिबद्ध है, जिस हेतु सम्पूर्ण जिले में पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों को ड्यूटी में तैनात किया गया है।