बलरामपुर: मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार आम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रीमिजियुस एक्का के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल रेना जमील के मार्गदर्शन में चुनाव का पर्व, देश का गर्व, लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला प्रशासन के द्वारा अनोखी पहल करते हुए होली की शुभकामनाओं के साथ लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अवश्य मतदान करने के लिए आमंत्रण कार्ड के माध्यम से जिले के लगभग 1 लाख से अधिक मतदाताओं तक मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश भेजा गया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि सभी मतदाता 7 मई को मतदान दिवस के दिन अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। एक-एक वोट से बेहतर लोकतंत्र का निर्माण कर अपनी सरकार बना सकते हैं। अच्छी सरकार बनाने के लिए अपना वोट अवश्य करें साथ ही घर-घर जाकर अपने पड़ोसियों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित कर मत प्रतिशत बढ़ाने में अपना योगदान दें।