कोरिया: चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पश्चात आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। छ.ग. राज्य के विभिन्न जिलों की सीमा अन्य राज्यों यथा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उड़िसा, झारखण्ड एवं उत्तरप्रदेश से लगी हुई है। आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा कई बिन्दुओं पर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही हेतु अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बैठके दिनांक 31 मार्च तक सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस हेतु जिले के सीमावर्ती राज्य के जिले से पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी थाना प्रभारी को बैठक करने हेतु कहा गया है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में दिनांक 29 मार्च 2024 को विश्राम गृह, रामगढ़ कोरिया में जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से लंघाडोल थाना प्रभारी के साथ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के प्रभारी तहसीलदार सोनहत, नायब तहसीलदार सोनहत, थाना प्रभारी सोनहत एवं चौकी प्रभारी रामगढ द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समन्वय स्थापित करने हेतु बॉर्डर मीटिंग रखी गई।
जिसमे सीमावर्ती जिलों राज्यों के कौन से अनुविभाग थाना की सीमा जिला सिंगरौली से लगती है उसकी जानकारी, सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के मोबाईल नंबर का आदान-प्रदान, सीमावर्ती थाना/चौकी में नाकाबंदी की कार्यवाही, गुण्ड़ा, बदमाश, फरार अपराधियों एवं वांरटियों की धरपकड़ करने, अन्य राज्यों से कार्यवाही की अपेक्षाओं के सम्बन्ध में, अंतर्राज्यीय समन्वय बेहत्तर बनाने के लिए वाट्स एप ग्रुप बनाये जाने, संवेदनशील हॉट स्पॉट चिन्हांकन करने, अवैध शराब, मादक पदार्थ इत्यादि की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त मैकैनिज्म स्थापित करने, फिक्सड पिकेट एवं मोबाईल चेकिंग के संबंध में जानकारी साझा करने, बेहत्तर संचार व्यवस्था के लिए कॉमन वायरलेस फ्रिक्वेंसी निर्धारण करने, सीमावर्ती गाँवों की सूची एवं शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की जानकारी के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।