बलरामपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर एवं मुख्य कार्यालपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी स्वीप के मार्गदर्शन में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के अंतिम दिन ऐसे युवा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है, उनको प्रोत्साहित करते हुए जिले के शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, वाड्रफनगर, शंकरगढ़ एवं कुसमी में “कोई मतदाता न छूटे” के तर्ज पर एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में छात्र-छात्राओं के मध्य रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरी उत्सुकता के साथ भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य नंद कुमार देवांगन के द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदाता एवं मतदान के महत्व के बारे विस्तृत रूप से समझाते हुए बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है हर मत महत्वपूर्ण होता है ताकि हम अपने देश के लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बना सकें। महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्पलीकेशन के बारे में अवगत कराया गया और छूट गये छात्र-छात्राओं को तत्काल ऑनलाइन फॉर्म 6 भराकर नए मतदाता के रूप में पंजीयन कराया गया। कार्यक्रम के अंत मे छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक वर्ग को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।