सूरजपुर: सरगुजा आईजी ने सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी की बुधवार शाम जांच की। जांच में रिकार्ड संधारण में लापरवाही मिलने पर लटोरी चौकी प्रभारी को आईजी ने निलंबित कर दिया है और मुंशी का काम कर रहे प्रधान आरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आईजी ने चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया और नेता की गाड़ी का तीन हजार का चालान भी कटवाया।
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद संभाग के सभी चौकी एवं थानाक्षेत्रों में चेकपोस्ट लगा वाहनों की कड़ी जांच के निर्देश सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने दिए हैं। बुधवार की शाम आईजी अंकित गर्ग निरीक्षण पर सूरजपुर पहुंच गए। उन्होंने अजबनगर गांव में एनएच 43 पर लगे जयनगर पुलिस चेक पोस्ट का जायजा लिया।
चेकपोस्ट में निरीक्षण के दौरान सफारी गाड़ी में एक नेता पहुंचे। उनकी सफारी वाहन के शीशों में काली फिल्म लगी हुई थी और सामने नंबर प्लेट में पदनाम लिखा हुआ था। इसपर नाराजगी जताते हुए आईजी अंकित गर्ग ने तीन हजार रुपये का चालान करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को कड़ाई से वाहनों की जांच के निर्देश दिए। आईजी ने चठिरमा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया।
आईजी अंकित गर्ग की चेकपोस्ट जांच में पता चला कि लटोरी चौकी में एमव्ही एक्ट के चालान में चौकी प्रभारी का हस्ताक्षर नहीं है। चालान बुक में बाद में उनका हस्ताक्षर करना पाया गया। लटोरी चौकी पहुंच आईजी ने रोजनामचा सहित मुलाहिजा, अस्तगासा फाइल का निरीक्षण किया, जो समय पर नहीं लिखा होना पाया गया।
चौकी प्रभारी का निलंबन आदेश जारी
आईजी अंकित गर्ग ने निरीक्षण से लौटने के बाद देर शाम चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं चौकी में मुंशी का कार्य कर रहे प्रधान आरक्षक रवि किंडो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आईजी ने चौकी प्रभारी की जांच के लिए एसडीओपी सूरजपुर नंदिता ठाकुर को जांच अधिकारी बनाते हुए सात दिनों में जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।