बलरामपुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग ने बलरामपुर जिले के अंतरराज्यीय बॉर्डर नाकों का सघन निरीक्षण किया।आईजी सरगुजा द्वारा मध्यप्रदेश के सिंगरौली में आयोजित अंतरराजजीय संयुक्त बॉर्डर मीटिंग में समलित होकर वापस बलरामपुर आते समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर एरिया के तुगवा जांच नाका पर पहुंचकर बॉर्डर नाका ड्यूटी में तैनात जवानों से मिलकर उन्हें आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग करने, नशीले पदार्थों की तस्करी को पूर्णतः रोकने, ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने एवम् ड्यूटी संबंधी अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात आइजी सरगुजा श्री गर्ग द्वारा थाना रघुनाथनगर के केसारी नाका पहुंच कर ड्यूटी में तैनात अधिकारी वा जवानों को ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया बाद रवाना होकर आईजी सरगुजा द्वारा उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ धनवार बॉर्डर पहुंचे जहां उन्होंने धनवार बॉर्डर में तैनात जवानों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक करने तथा किसी प्रकार के नशीले पदार्थ की तस्करी किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए, बॉर्डर नाका ड्यूटी में तैनात जवानों को अपनी ड्यूटी सजगता एवम् सावधानी पूर्वक करने कहा गया। आईजी सरगुजा के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह एवं एसडीओपी वाडरफनगर राम अवतार ध्रुव साथ-साथ मौजूद रहे।
बॉर्डर नाको का निरीक्षण करने उपरांत आईजी सरगुजा द्वारा थाना चलगली पहुंचकर थाना चलगली का औसत निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आईजी सरगुजा द्वारा थाना कैंपस की साफ सफाई शासकीय दस्तावेजों का रखरखाव, थाना छेत्र के गुंडा बदमाश रजिस्टर, तख्तियां आदि को चेक किया गया। आईजी सरगुजा द्वारा थाना चलगली में उपस्थित पुलिस बल को ड्यूटी संबंधी आवशयक दिशा निर्देश दिया गया। आईजी सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी चलगली एवम् स्टाफ को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए। थाना चलगली का निरीक्षण करने उपरांत आईजी सरगुजा द्वारा चौकी रन्हत पहुंचकर चौकी रन्हत का औचक निरीक्षण किया गया जहां चौकी प्रभारी एवं स्टाफ को ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साफ-सफाई एवं रखरखाव को चेक किया गया। बलरामपुर जिले में भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह आईजी सरगुजा के साथ-साथ लगातार उपस्थित रहे।