
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जशपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल में सीएम के पहुंचने से पहले उस वक्त अफरा, तफरी मच गई जब यहां कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जशपुर के पूर्व विधायक सहित तकरीबन तीस लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है, वहीं एक ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि जशपुर जिले के सरहुल में आज सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम होना था जिसमें शामिल होने आदिवासी समाज लोग बड़ी संख्या पहुंचे थे,उसी दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले जशपुर के पूर्व विधायक जागेश्वर राम भगत सहित दो दर्जन से अधिक लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। फिलहाल इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।