कोंडागांव: सरकार के नक्सल नक्सली मुक्त अभियान के तहत आईटीबीपी की 53 वाहिनी द्वारा माड़ इलाके में अपनी सी. ओ. बी. कसतुरमेटा (छ. ग़ ) में स्थापित की गई है इस इलाके में नक्सलियों की कार्रवाई को रोकने. उनमें भय पैदा करने तथा स्थानीय आबादी में सरकार व सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास की भावना जागृत करने के लिए कस्तूरमेटा सी. ओ. बी से एक एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग संचालित की गई
ज़ब पेट्रोलिंग पार्टी सी. ओ. बी से लगभग 4-5km आगे गई तब पार्टी ने इकपाड इलाके मे एक प्राइमरी स्कूल के सामने के नक्सलीयों द्वारा बननाये गए नकसली स्मारक को देखा
पार्टी कमांडर द्वारा इस संबंध मे अपने उच्च कमांडर को अवगत करया और आदेश मिलने पर ITBP की पेट्रोलिंग पार्टी ने उस नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर नक्सलीयों को कड़ा सन्देश दिया साथ ही इलाके मे निवास करने वाली जनता के मन मे सुरक्षा बलो के प्रति विस्वास वॉ सुरक्षा की भावना जागने का प्रयास किया है।