अम्बिकापुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र – 01 सरगुजा हेतु सरगुजा जिले में सोमवार को नाम निर्देशन के दिन कुल 03 प्रत्याशियों ने 04 नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं 03 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं।
इन अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र-
नाम निर्देशन के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी चिंतामणी महाराज ने एक सेट नामांकन पत्र, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी शशि सिंह ने 02 सेट नामांकन पत्र एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लक्ष्मण सिंह उदय गोंड ने एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह कुल 03 प्रत्याशियों ने 04 नामांकन पत्र दाखिल किए।
इन अभ्यर्थियों ने क्रय किए नामांकन पत्र-
नाम निर्देशन के दूसरे दिन कुल 03 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए। जिसमें हमर राज पार्टी से श्री अनूक प्रताप सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री ब्लासियुस तिग्गा एवं श्री अरविंद कच्छप ने नामांकन पत्र क्रय किया है। इस तरह अब तक कुल 11 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फॉर्म क्रय किए गए हैं।
17 अप्रैल को अवकाश के दिन में नहीं होगा नाम निर्देशन
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी के अवसर पर अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य दिनों में अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं।