ऑनलाइन एप्लीकेशन का उपयोग कर आमजनों से स्मार्ट मतदाता बनने की अपील
बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए डाकघर मुख्यालय के प्रबंधक से मतदाताओं के एपिक कार्ड शीघ्र वितरण के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर श्री एक्का द्वारा अवगत कराया गया कि माह जनवरी से 4 अप्रैल तक के कुल 13 हज़ार 259 मतदाताओं के एपिक कार्ड पोस्ट ऑफिस प्रेषित कर दिये गये हैं, जिन्हें जिले के मतदाताओं को तत्काल वितरित किया जाना है, इसके अतिरिक्त 19 अप्रैल तक के एपिक कार्ड भी प्रिंट हेतु प्रेषित किए जा रहे हैं, जो प्राप्त होते ही पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट हेतु प्रेषित किए जाएँगे। कलेक्टर श्री एक्का द्वारा मुख्य डाकपाल को ज़िले के समस्त डाकपालों को मतदाता परिचय पत्र मतदाताओं को शीघ्र वितरण कराने के निर्देश देने को कहा।
डाउनलोड कर सकते हैं ई-एपिक
कलेक्टर श्री एक्का ने बताया कि ऐसे मतदाता, जिनके पास एपिक कार्ड नहीं है, वे भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल वोटर पोर्टल https://voters.eci.gov.in/home/e-epic-download से अपना ई-एपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे मतदाता जिनका मोबाइल नंबर एपिक कार्ड से लिंक नहीं है वे वोटर पोर्टल के माध्यम से तत्काल फॉर्म 8 के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर एपिक कार्ड से लिंक कर अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे जाँचे मतदाता सूची में अपना नाम
मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जाँच कर अपनी भाग संख्या, सरल क्रमांक तथा अपने मतदान केंद्र का नाम जान सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल https://electoralsearch.eci.gov.in के माध्यम से मतदाता अपना विवरण जाँच सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करें मतदाता
कलेक्टर श्री एक्का ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न नवाचार किए हैं, जिसमें मतदाताओं को निर्वाचन, मतदाता सुविधा, मतदान प्रतिशत, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी आदि प्राप्त हो सकती है। कलेक्टर श्री एक्का द्वारा वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन, सक्षम एप्लीकेशन, केवाईसी एप्लीकेशन, वोटर टर्नआउट एप्लीकेशन के उपयोग से स्मार्ट मतदाता बनने की अपील की है।