सूरजपुर: सूरजपुर जिले के जय अम्बे पब्लिक हाई स्कूल रामनगर द्वारा सत्र 2023-24 परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।प्राचार्य बोधन राम राजवाड़े ने बताया कि कक्षा पहली से 9वीं तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।जिसमे रिया देवांगन, अंश कुमार प्रजापति, महालक्ष्मी सिंह, आदित्य सिंह, मयंक सिंह, आयुष प्रजापति, आयुषी जायसवाल, चंद्रवती रजवाड़े, इंद्र प्रजापति, दीपक प्रजापति, राकेश कुशवाहा ने अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इन विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम
कक्षा केजी वन में रिया देवांगन प्रथम, थालेंद्र सिंग द्वितीय, सृष्टि सिंह तृतीय।केजी टू में अंश प्रजापति प्रथम, भावना सिंह द्वितीय, अंश जायसवाल तृतीय।कक्षा पहली में महालक्ष्मी सिंह प्रथम,मयूरी सिंह द्वितीय, गीतांजलि द्वितीय, रिहा देवांगन द्वितीय,दीपिका प्रजापति तृतीय।कक्षा दूसरी में आदित्य सिंह प्रथम, अंशु प्रजापति प्रथम, दुर्गा सिंह, भूमिका प्रजापति प्रथम, जया सिंह, यशु सिंह द्वितीय, आशीष प्रजापति तृतीय।कक्षा तीसरी मयंक सिंह प्रथम, पूजा प्रजापति द्वितीय, आकृति सिंह तृतीय।कक्षा चौथी में आयुष प्रजापति प्रथम रितेश राजवाड़े प्रथम, आशीष प्रजापति द्वितीय, करिश्मा प्रजापति तृतीय।कक्षा पांचवी ने आयुषी जायसवाल प्रथम, महिमा प्रजापति द्वितीय, खुशी प्रजापति द्वितीय, पार्वती सिंह तृतीय।कक्षा छठवीं में चंद्रावती राजवाड़े प्रथम, वैभव राज मानिकपुरी द्वितीय, योगेंद्र सिंह तृतीय।कक्षा सातवीं में इंदू प्रजापति प्रथम, रितु राजवाड़े द्वितीय, नेहा कुशवाह तृतीय।कक्षा आठवीं में दीपक प्रजापति प्रथम, ज्योति राजवाड़े द्वितीय, ओम सूरजा द्वितीय , रोशन सिंह तृतीय कक्षा नौ वीं में राकेश कुशवाहा, शुभम राजवाड़े द्वितीय, उमाशंकर राजवाड़े तृतीय साथ ही समस्त विद्यार्थियों ने अच्छे अंको के साथ विद्यालय को गौरवान्वित करते हुए अपनी प्रतिभा से अपने माता-पिता के साथ विद्यालय का भी गौरव बढ़ाया।विद्यार्थी एवं पालकगण परीक्षा परिणाम से संतुष्ट हुए।
इस कार्यकर्म के दौरान शिक्षा समिति अध्यक्ष परसलाल प्रजापति ,समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं अभिभावक पुरन राम राजवाड़े, दुर्गा प्रसाद, कुंद प्रसाद प्रजापति, संजय यादव, धनई यादव, प्रवीण प्रताप सिंह, रूप सिंह , उर्मिला सोनी, सरोजिनी प्रजापति,योगेश्वरी गिरि आदि लोग उपस्थित थे। समस्त विद्यार्थियों को संस्था के प्राचार्य द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दिया गया है।