कोरबा। कोरबा में 6 महीने से फरार ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि खुद को कांग्रेसी नेता बताकर काम कराने के एवज में 4 लाख रुपए की ठगी की थी। काम नहीं होने पर रकम भी वापस नहीं कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीड़ित ने बताया कि अरशद लारी ने एक दूसरे साथी के साथ मिलकर सेटलमेंट कराने के नाम पर पैसे ले लिए थे, जब पीड़ित परिवार ने काम नहीं होने पर रकम वापस करने का दबाव बनाया तो 2 लाख लौटाया, लेकिन बचे 2 लाख देने में आनाकानी कर रहा था।पीड़ित मधु निराला के मुताबिक हरदीबाजार थाना क्षेत्र में उसका भाई पॉक्सो एक्ट में आरोपी था, जिसकी जमानत को लेकर अरशद लारी और साथ लक्ष्मी सिंह ने पैसे लिए थे। पीड़ित ने बताया कि केस के बारे में इन दोनों को पता चला तो इन दोनों हमसे संपर्क किया था, सेटेलमेंट करा देने के नाम पर धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने बताया कि मधु निराला ने नवंबर 2023 में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामला थाना पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी।अब गिरफ्तारी की गई है।
मानिकपुर चौकी में पदस्थ एएसई अमर जायसवाल ने बताया कि मामले में धारा 388, 420, 34 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।