अंबिकापुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, मेडिकल कॉलेज के अस्पताल अधीक्षक डॉ रमणेष मूर्ति, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ आर सी आर्या, प्रोफेसर डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ लखन सिंह सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से सम्बन्धी रंगोली, गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ के द्वारा मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। कलेक्टर श्री भोस्कर ने कहा कि नए एवं युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से यहां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा आप सभी युवा भारत देश का भविष्य हैं, आने वाला समय आपका है, देश को विश्व गुरु बनाना आप सब के हाथ में है। इसलिए एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान अवश्य करें, वोट आपका अधिकार है और इस अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें। इसके साथ ही अपने घर-परिवार, आस-पास के लोगों को भी मतदान करने प्रेरित करें। उन्होंने इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु की गई गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर सभी को लोकतांत्रिक परम्पराओं को रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गई।