बलरामपुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत तीसरे चरण का मतदान 07 मई 2024 को होना है। मतदान दिवस भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में कार्य किये जाने की आवश्यकता होगी। हिट वेब से समस्त मतदान कर्मियों को सुरक्षित रखे जाने तथा मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में कोई पेरशानी न हो इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त मतदान केन्द्रों की हेल्थ सेंटर के साथ मैपिंग कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल नम्बर राजस्व एवं सेक्टर अधिकारियों को उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रों में मितानिनों को आवश्यक दवाइयों के साथ उपस्थित रहने, उपलब्ध एम्बूलेंस सेवाओं को कलस्टर चिन्हांकन कर स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराने, मतदान दिवस सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की ड्यूटी व मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए मितानिन के माध्यम से ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराने तथा वोटर असिस्टेंट बूथ के टेबल में ही मितानिन के लिए पृथक से बैठने की व्यवस्था व ओआरएस कार्नर लिखा हुआ फ्लैक्स लगानेे के निर्देश दिये गये हैं।