राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में बीते कुछ दिनों से सांई रथ लेकर घूमने वाले चोर गिरोह सक्रिय था जो लोगो को मौत का भय दिखाकर एवं हिप्नोटाइज करके उनके गहनों पर हाथ साफ कर देते थे। ऐसा ही एक मामला डोंगरगढ में देखने को मिला जहां पर 13 अप्रैल को कालकापारा निवासी कंचन टेम्भुरकर के घर के सामने प्रातः लगभग 10ः00 बजे सांई रथ रुका और रथ के साथ आये 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पुजा-पाठ का ढोंग करते हुये प्रसाद खिलाकर व अगरबत्ती जलाकर पूजा करने तथा पति एवं बच्चों के साथ 26 अप्रैल तक कोई गंभीर हादसा होने का भय दिखाकर हिप्नोटाईज (सम्मोहन) करके कंचन से कफ कि रथ में रखी सांई बाबा की मूर्ति में घर में रखा पुरा सोना चांदी पैसा को चढ़ा दो। जिसके बाद आरोपियों के झांसे में आकर कंचन टेम्भुरकर घर में रखे सोने का नेकलेस 1, सोने का चैन 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, सोने का झुमका 02 नग कुल- 3 लाख 30 हजार रू का आभूषण को निकालने पर चारों आरोपीगण द्वारा एक राय होकर ठगी करके महाराष्ट्र अमरावती अपने घर लेकर चले गये थे।

24 अप्रैल को कंचन ने इसकी रिपोर्ट डोंगरगढ में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की। इस दौरान थाना डोंगरगढ़ की पुलिस टीम व सायबर सेल की मदद से आरोपीगणों को ठगी किये गए माल व ठगी में इस्तेमाल हुये सांई रथ वाहन क्र0 एमपी 20 एफ 4206 को जप्त किया गया है एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर पेश की गया।

ये आरोपी हुए  गिरफ्तार
01. अनिल सावंत पिता एकनाथ सावंत उम्र- 34 सालनिवासी शे बाजार थाना तिवसा जिला अमरावती (महा0)
02. शरद सावंत पिता गणेश सावंत उम्र- 27 साल निवासी ग्राम माले गांव वार्ड क्र0- 03 थाना कुर्रा जिला अमरावती (महा0)
03. शंकर शेगर पिता बापू राव शेगर उम्र- 38 सालनिवासी भानखेड़ खुर्द, वार्ड क्र0- 03, थाना बनडेरा, जिला अमरावती (महा0)
04. आकाश सनिचे पिता पंजाब रााव सनिसे उम्र- 30 साल, निवासी मालेगांव वार्ड क्र0- 03, थाना कुर्रा जिला अमरावती (महा0

       

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!