रायपुर: छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में 12 मई को रायपुर शहर के भाटगांव बी एस यू पी कॉलोनी में निजात कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के सौजन्य से लोगों में नशा मुक्ति हेतु द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।जिसमें उपस्थित लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चे बूढ़े और जवानों में नशा से होने वाले दुष्परिणाम उसके प्रभाव व उससे बचाव से संबंधित सुझाव व अन्य विभिन्न तरीकों से नशा से होने वाली विभिन्न बिमारीओ को विस्तार से उपस्थित लोगो को बताया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी एस पी योगेश देवांगन , पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप जी एवं समस्त पुलिस विभाग के कर्मचारीओ के साथ साथ में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष रश्मि दुबे , सचिव सूरज सिंह चौहान ,अंकित साहू, यूक्रांत दूधी एवम् समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान की पूरी टीम के मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान नशा छोड़ने का संकल्प भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि दुबे और आभार प्रदर्शन सुरज सिंह चौहान ने किया।