अंबिकापुर।सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत तंत्र मंत्र के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर 08 लाख 51 हजार रुपए की ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली बड़ी सफलता, मामले मे 04 शातिर आरोपी रायपुर एवं रायगढ़ से गिरफ्तार, 01 लाख 95 हजार 105 रुपए नगद बरामद किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग कुल 10 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का जाली नोट बरामद किया। आरोपियों में घटना हेतु किसी भी व्यक्ति कों फ़ोन कर तंत्र मंत्र के जरिए रुपए बढ़ाने की बात बोलकर 08 लाख 51 हजार रुपए कों 1 करोड़ रुपए बना देने का झांसे देकर देते थे घटना कों अंजाम। मामले कों सुलझाने हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास मुख्य मार्ग के सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार की पहचान कर किया गया मामले का खुलासा। शातिर आरोपियों के कब्जे से जाली नोटों का जखीरा किया गया बरामद, लाखो रकम के मूल्य का नकली नोट किया जब्त।आरोपियों द्वारा घटना  करने हेतु रायपुर से मारुती स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 8451 से आकर की गई थी घटना के बाद सभी आरोपी वापस रायपुर फ़रार हो गए थे।आरोपीगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं, मामले मे शिनाख्तगी से बचने हेतु शहर की किसी भी लॉज, ढाबा व धर्मशाला मे नही रुककर सीधे वारदात कों देते थे अंजाम। चारो आरोपियों की पहचान पूर्व मे मजदूरी करने के दौरान हुई थी, घटना का मास्टरमाइंड सुखदेव साहू पूर्व से तंत्र मंत्र एवं झाड़ फुक के काम मे रहता था शामिल।आरोपियों का प्रार्थी से पहचान 4 माह पूर्व रायपुर ईलाज कराने के दौरान होना बताया गया।

आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री ?

आरोपियों के कब्जे से 01 लाख 95 हजार 105 रुपए नगद, घटना मे प्रयुक्त 01 नग स्विफ्ट कार, 11 नग मोबाइल, नोट गिनने का मशीन 01 नग, कलर प्रिंटर 01 नग, स्कैनर 01 नग, 04 नग कलर प्रिंटर का कलर , सोने का नकली बिस्कुट जैसा 80 टुकड़ा, एक पीतल का कलश एवं ढक्कन, पूजा का समान पैकेट मे जिसमे लाल काला लाल कपड़ा, रोली, चावल, रुद्राक्ष माला 01 नग, ए-4 साइज के पेपर मे एक साइड प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 655 पन्ना, ए-4 साइज के आधा पन्ना मे 500 का एक साइड प्रिंट किया हुआ 1325 पन्ना, ए-4 साइज के आधे पन्ने मे दोनों साइड मे प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 92 पन्ना बरामद किया।
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत गंभीर आपराधों मे शामिल आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं की प्रार्थी जगसाय राजवाड़े निवासी बरढोढ़ी सरनापारा मणिपुर ने 2 मई कों थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताने वाला अज्ञात व्यक्ति से प्रार्थी का मोबाइल नंबर पर कुछ माह पूर्व से बातचीत होता रहता था। 29 अप्रैल कों उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के घर घूमने के मकसद से आकर प्रार्थी से मिला और बाद मे चाय पानी पीकर हर्बल प्रोडेक्ट का काम होना बोलकर अम्बिकापुर चला गया, अगले दिन 30 अप्रैल कों उक्त व्यक्ति किसी एक अन्य व्यक्ति कों अपने साथ लेकर प्रार्थी के घर आया जो नागपुर देवी दर्शन कर वापस लौटना बताया था, उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रसाद के नाम पर कुछ मीठा चीज खिलाया गया जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया,बाद मे परिवार के सदस्यों के आने पर जगाने पर उठकर देखा था जो दोनों अज्ञात व्यक्ति घर से कही चले गए थे, प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने  अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। प्रार्थी का बयान लेने पर प्रार्थी द्वारा बताया गया की घटना दिनांक कों घटना पश्चात घर मे रखे सामान कों मिलाने पर प्रार्थी के घर मे रखे पेटी से 08 लाख 51 हजार रुपए गायब होने की बात बताई गई, प्रार्थी द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर 08 लाख 51 हजार रुपए की ठगी कर लिया जाना बताया गया हैं, मामले मे पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के एवं मुख्य मार्ग एवं घटना से सम्बंधित मार्ग के सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर घटना के दौरान आरोपियों द्वारा स्विफ्ट कार का प्रयोग करना पाया गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस टीम रायपुर पहुंचकर घटना मे प्रयुक्त वाहन के चालक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तो आरोपी द्वारा अपना नाम शीत कुमार सोनवानी उम्र 31 वर्ष निवासी भीमनगर रायपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किए जाने पर अन्य आरोपियों सुखदेव साहू ,गिरधारी साहू व अंशू झा उर्फ अभय के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 120 (बी), 420, 489 (क ),489 (ग) 489 (घ), 489((ड.) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!